सिवनी 15 मई (लोकवाणी)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने सोमवार 15 मई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत एकल एवं समूह नल जल योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती निधि सिंह राजपूत, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पीएचई एवं जल निगम के मैदानी की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जल अभावग्रस्त ग्रामों में पेयजल व्यवस्था की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर विभाग द्वारा विगत बैठक से अब तक किए गए नलकूप खनन, हैण्डपंप मरम्मत कार्य तथा विद्युत विभाग द्वारा किए गए योजनाओं के विद्युतिकरण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता से समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर ऐसे ग्राम योजना के कार्य ग्रीष्मकाल में पूर्ण नहीं हो पाएंगे उनमें पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकरियों को समस्याग्रस्त ग्रामों का चिन्हांकन करते हुए अभियान चलाकर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जनपद के अधिकारियों को भी उनकी जनपदों में उपलब्ध वाटर टैंकर का अवलोकन कर उनकी मरम्मत आदि कराकर जल अभावग्रस्त ग्रामों में पेयजल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
