तेन्दुए के हमले से 10 वषीय बालक की मौत
सिवनी 22 नवंबर 2021 (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के वन विकास निगम अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र उगली में सोमवार की सुवह तेन्दुए के हमले से एक दस वषीय बालक की मौत हो गई।
वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के संभागीय प्रबंधक व्ही एस मेश्राम ने बताया कि वन परिक्षत्र उगली के अतंर्गत आने वाले ग्राम सकरी से घोरनाटोला रोड पर सोमवार की सुबह 7 बजे लगभग कुछ बच्चे घूमने गए हुए थे इस दौरान रमन पिता नरेश परते उम्र 10 वर्ष सबसे पीछे रह गया और इस बीच एक तेन्दुए ने बालक हमला कर दिया तथा धसीट कर ले गया। तेन्दुए ने बालक का पिछला हिस्सा भी खा लिया तथा झाडियों के बीच छित विक्षित अवस्था में बालक का शव पाया गया। सूचना के बाद वन विकास के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए तथा आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
