सिवनी

कांग्रेस के चक्काजाम के बाद सेलुआ टोल प्लाजा हुआ बंद

3 घंटे हुआ विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
सिवनी 11 अगस्त 2021 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी से बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग में बुधवार से ग्राम सेलुआ टोल प्लाजा प्रारंभ किया जाना था, जहां पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने 11 बजे पहुंचकर टोल प्लाजा में चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही, इस दौरान चक्काजाम स्थल पर मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी सहित तहसीलदार व एसडीओपी सिवनी पहुंचे, जहां सेलुआ टोल प्लाजा प्रारंभ किये जाने का विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
बताया गया कि सिवनी-बालाघाट मार्ग पर 11 अगस्त से सड़क मरम्मत का टोल टैक्स प्रारंभ किया गया है, जिससे सिवनी से बालाघाट चलने वाले वाहनों को टोल का भुगतान कर आर्थिक रूप से नुकसान उठाना होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार इस टोल के प्रारंभ होने से सिवनी जिले के लोगों को नुकसान होगा, यदि बरघाट भी जाना है तो बालाघाट तक का टोल टैक्स देना होगा। इसके पूर्व में भी जिला कांग्रेस, ट्रक, बस, लोकल ट्रक, जेसीबी, निजी टेक्सी व शहर के अन्य संगठन, गणमान्य नागरिकों ने अपनी आपत्ति दर्ज की थी, उसके बाद भी शिवराज सरकार लूट का एक और साधन आरंभ करने जा रही है। ग्राम सेलुआ में टोल प्लाजा बंद कराये जाने की बात को लेकर जिला कांग्रेस सहित, ट्रक, बस, लोकल ट्रक, जेसीबी, निजी टेक्सी व शहर के अन्य संगठन सेलुआ टोल नाके पर चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *